Edited By suman prajapati, Updated: 24 Sep, 2025 08:04 AM

लीवुड के बादशाह शाहरुख खान ने अपने 30 साल लंबे करियर में आखिरकार पहली बार राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीतकर इतिहास रच दिया। यह सम्मान उन्हें 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने प्रदान किया। सोशल मीडिया पर समारोह से...
मुंबई. बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान ने अपने 30 साल लंबे करियर में आखिरकार पहली बार राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीतकर इतिहास रच दिया। यह सम्मान उन्हें 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने प्रदान किया। सोशल मीडिया पर समारोह से जुड़ी उनकी तस्वीर वायरल होते ही फैंस का उत्साह दोगुना हो गया और उनकी इस जीत के लिए उन्हें लगातार बधाइयां दे रहे हैं।
'जवान' के लिए मिला सम्मान
शाहरुख खान को उनकी सुपरहिट फिल्म ‘जवान’ के लिए बेस्ट एक्टर का पुरस्कार मिला। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी और दर्शकों से लेकर समीक्षकों तक सभी ने उनके डबल रोल को खूब सराहा था।
पुरस्कार समारोह के दौरान सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के सचिव संजय जाजू ने मंच से शाहरुख खान की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा: “जिस इंसान की मुस्कान सरहदें पार कर जाती है और जिनके डायलॉग हमारी रोज़मर्रा की बातचीत का हिस्सा बन चुके हैं, उन्हें आखिरकार पहला राष्ट्रीय पुरस्कार मिल रहा है। दिल्ली के थिएटर से लेकर वर्ल्डवाइड स्टारडम तक उनका सफर एक मिसाल है। वह सिर्फ पुरस्कार विजेता नहीं, बल्कि कला जगत के असली बादशाह हैं।”

समारोह में शाहरुख की फ्लाइंग किस
यह सुनकर शाहरुख खान हल्के से शर्मा गए और पूरे हॉल की ओर एक फ्लाइंग किस देकर अपनी खुशी जाहिर की। एक्टर की इस फ्लाइंग किस ने फिर से सबका दिल जीत लिया। इस दौरान का उनका वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
अन्य विजेताओं की सूची
इस साल 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों के विजेताओं की घोषणा 1 अगस्त को की गई थी। विजेताओं की लिस्ट इस प्रकार रही:
बेस्ट फीचर फिल्म – विधु विनोद चोपड़ा की ‘द ट्वेंटीथ फेल’
बेस्ट हिंदी फिल्म – ‘कटहल: ए जैकफ्रूट मिस्ट्री’
बेस्ट एक्टर – शाहरुख खान (जवान) और विक्रांत मैसी (12वीं फेल)
बेस्ट एक्ट्रेस – रानी मुखर्जी (मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे)
दादा साहब फाल्के पुरस्कार 2023 – मलयालम सिनेमा के दिग्गज मोहनलाल